आगरालीक्स..(Agra News 19th June) आगरा में आप खुद भी पता कर सकते हैं पानी, मिठाई और मसालों में मिलावट तो नहीं है, मोबाइल वैन की जांच में दूध, मिठाई और मसालों में मिलावट मिली। लखनऊ से आई एफएसडीए की मोबाइल वैन की जांच में दूध, मिठाई और मसालों में मिलावट मिली।
आगरा में लखनऊ से आई एफएसडीए की मोबाइल लैब वेन द्वारा 26 सैंपल की जांच की गई। जिला अभिहित अधिकारी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि बल्केश्वर, कालिंद विहार और कमला नगर क्षेत्र से सैंपल लिए गए। इसमें 25 सैंपल में से 10 के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।
दूध में पानी और मिठाई में सिंथेटिक रंग
एफएसडीए की मोबाइल लैब वेन की जांच में दूध में पानी की मिलावट मिली। मिठाई में सिंथेटिक रंग, छैना और खोआ में स्टार्च, मसालोें में रंग और दालों पर पाउडर और रंग मिला। इसकी जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गुरुवार को 25 सैंपल लिए गए थे, इसमें से नौ जांच में फेल हो गए थे।
खाद्य पदार्थों की घर पर इस तरह करें जांच
दूध, एक घूंट दूध को पीकर कुल्ला करें, शुरू में मीठा और बाद में स्वाद कसैला लगे तो यह सिंथेटिक दूध है
मसाले मसालों की जांच के लिए आधा गिलास पानी में डाल दें, सिथेटिंक रंग होने पर पानी में रंग छूटने लगेगा
दाल दाल को हाथ से रंगड दें तो सपफेद हो जाएगी
पनीर, पनीर सिंथेटिक दूध से बना है तो यह टाइट होगा और खाने पर मुंह में बिखर जाएगा
खोआ स्टार्च होने पर खाने में रेशे होंगे स्वाद में मिठास कम होगी
यहां करें शिकायत 18001895533
‘