आगरालीक्स…(Agra News 21th June)..आगरा में अत्याधुनिक तकनीकी से ब्रेन और स्पाइन सर्जरी, एक छोटा चीरा लगाकर की जाएगी सर्जरी, नहीं जाना होगा दिल्ली, प्रभा ट्रामा सेंटर में सुविधा हुई शुरू।
नई आधुनिक मशीन से हो रही सर्जरी
आगरा से अब लोगों को अब ब्रेन और स्पाइन सर्जरी के लिए मरीजों को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सिकंदरा बाईपास स्थित प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में आधुनिक मशीन से ब्रेन एंड स्पाइन की सर्जरी प्रारंभ हो गई हैं. आधुनिक चिकित्सा पद्धति और मशीन की जानकारी देते हुए वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ एस के गुप्ता ने बताया कि ब्रेन एंड स्पाइन की सर्जरी के लिए प्रभा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन माइक्रोस्कोप का लेटेस्ट वर्जन आ चुका है, जिसके द्वारा छोटा चीरा लगाकर सर्जरी की जा रही है. इससे सर्जरी में रिस्क कम है, सर्जरी में कम समय लगता है। मरीज जल्द स्वस्थ होता है.
ब्रेन और स्पाइन की हर प्रकार की सर्जरी
हॉस्पिटल के एमडी डॉ बीके सिंह ने बताया कि आधुनिक सर्जरी और मशीन के कारण अब मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां ब्रेन और स्पाइन की हर प्रकार की सर्जरी हो रही हैं. डॉ प्रायांक ने मशीन की अन्य विशेषताओं से अवगत कराया.