आगरा में हॉस्पिटल संचालक से मांगी चौथ
आगरालीक्स.. आगरा के एक हॉस्पिटल में स्कॉर्पियो सवार पहुंचे, कहा कि मैं डॉन हूं, चौथ नहीं दी तो हॉस्पिटल नहीं चलेगा, सीसीटीवी में यह कैद हो गया। हॉस्पिटल संचालक की तहरीर पर टोनी चौहान सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा के एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में सौ फुट रोड पर वेलफेयर हॉस्पिटल का है। हॉस्पिटल संचालक ओपी सिंह राजपूत मंगलवार शाम को चैंबर में बैठे थे। उनके साथ एक डॉक्टर भी थे। आरोप है कि शाम करीब सात बजे टोनी चौहान दो साथियों को लेकर केबिन में घुस आया। उसके कुछ साथी स्कॉर्पियो लेकर बाहर खड़े थे। टोनी ने आते ही खुद का परिचय डॉन के रूप में दिया। लगभग आधा घंटे तक वह उन्हें धमकाता रहा। इस दौरान उसने चौथ भी मांगी। चौथ न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
सीसीटीवी में हुआ कैद
यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसमें टोनी और उसके साथियों के अलावा उसकी स्कॉर्पियो की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने दो युवकों की पहचान टेढ़ी बगिया निवासी तेज सिंह और नगला रामबल निवासी अजीत यादव के रूप में की है। ओपी सिंह राजपूत ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि टोनी चौहान और उसके साथियों के खिलाफ चौथ मांगने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
कई हॉस्पिटल में कर चुका है फायरिंग
टोनी चौहान शहर के कई हॉस्पिटल में फायरिंग कर चुका है, उसके खिलाफ चौथ मांगने के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
फाइल फोटो