आगरालीक्स…(9 June 2021 Agra) आगरा मंडल में बदमाशों का दुस्साहस. दीवार काटकर ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी. विरोध करने पर चौकीदार की बेरहमी से हत्या
थाना नगला खंगर का मामला
आगरा मंडल में बदमाशों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. मंगलवार रात को फिरोजाबाद में बदमाशों ने न सिर्फ ज्वैलर्स की दुकान में से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया बल्कि चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या करके फरार हो गए. सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब थाना नगला खंगर स्थित विकास नगर में लोगों ने एक चौकीदार का शव देखा. बदमाशों ने उसकी बेरहमी से हत्या की थी. इसके अलावा पता लगा कि पास ही स्थित एक आभूषण की दुकान में चोरी की वारदात हुई है.
चौकीदार ने किया था विरोध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकास बाजार में देर रात चोरों ने नरेंद्र सिंह तोमर की सोना चांदी की दुकान में दीवार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. बताया जाता है कि चोरी कर जाते हुए बदमाशों ने पास में ही अहाते में चौकीदारी कर रहे एक वृद्ध ने देख लिया. इस पर चौकीदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके हाथपैर बांधकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. चोर दुकान के अंदर से कितना सामान चोरी कर ले गए, इसकी जानकारी अभी की जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.