आगरा के इरादत नगर निवासी पुष्पा अपने पति राजकुमार से मिलने के लिए जिला जेल आई थी। राजकुमार अपने भतीजे मोहित की हत्या में जेल में निरुदृध् है। बुधवार दोपहर में पालीवाल पार्क में बाइक सवारों ने पुष्पा पर गोली चला दी। पुष्पा के साथ ही एक अन्य के गोली लगी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment