
फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा ने शालिनी वर्मा से लव मैरिज की थी, शालिनी एक टेलीकॉम कंपनी में कार्य करती थी। यहां से उनके बीच अफेयर हुआ और लव मैरिज कर ली। उनकी पांच साल की बेटी है। ताजगंज के पंचवटी निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा ने थाना ताजगंज में दी तहरीर में लिखा है कि वह अलीगढ गए थे, मंगलवार को वापस लौटे तो पत्नी शालिनी और बेटी घर पर नहीं थी। उनका फोन भी बंद था। घर से 18 लाख कैश और 15 तोले की ज्वैलरी भी गायब है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शालिनी वर्मा के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फोन की कॉल डिटेल
शालिनी वर्मा के फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, पुलिस यह पडताल कर रही है कि शालिनी वर्मा की किस किस व्यक्ति से बात हुई है और पिछले एक महीने से कहां ज्यादा बातें हो रही थी।
Leave a comment