आगरालीक्स…बच्चों में मोबाइल की लत घातक, 10 वीं के छात्र ने दी थी आगरा के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी।
.लखनऊ में डीजी कंट्रोल रूम को भेजे गए ईमेल में आगरा एयरपोर्ट और आगरा रेलवे स्टेशन को 50 किलो आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई, ईमेल में आरडीएक्स से ब्लास्ट करने की धमकी के साथ ही पुलिस को चुनौती दी गई है रोक सकते हैं तो रोक लें. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आगरा में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई. मेल भेजने वाले ने सीएम येागी के भी चैलेंज किया और कहा कि सेव कर सकते हो तो करके खिाओ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन. इस मामले में डीजी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
साइबल सेल और सर्विलांस ने लगाया पता
डीसीपी सिटी सूरज कुमार के अनुसार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने पर चेकिंग कराई गई. साइबर सेल और सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया. जिस आईडी से ईमेल भेजा गया था, जांच में उसका कनेक्शन धौल्पुर में निकला. इसके बाद पुलिस धौलपुर पहुंच गई.
स्टूडेंट को सामने देख चौंकी पुलिस
इधर जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो उसको सामने देखकर पुलिस भी चौंक गई. धमकी देने वाला एक दसवीं का छात्र था. छात्र ने फर्जी आईडी बनाकर यह हरकत की थी. जब छात्र के परिजनेां से इस बारे में बात की तो वे भी चौंक गए और उन्होंने भी कहा कि उन्हें इसकी हरकत का पता नहीं था. परिजनों ने पुलिस से कहा कि उनका बेटा अधिकांश समय मोबाइल पर व्यस्त रहता था, लेकिन इस तरह की हरकत कर देगा, इसका अंदाजा नहीं था.