
50 हजार का आॅपरेशन 5 हजार में
एसएन के सर्जरी विभाग में लेप्रोस्कोपिक आॅपरेशन हो रहे हैं। ये आॅपरेशन निजी अस्पतालों में 50 हजार रुपये तक में होते हैं, इसका एसएन में खर्चा महज पांच हजार तक आता है, क्योंकि कुछ दवाएं और एनेस्थीसिया में इस्तेमाल होने वाले सर्जिकल आइटम्स मरीजों को बाजार से खरीदने पडते हैं।
सभी डॉक्टर स्पेशलिस्ट
सर्जरी विभाग में न्यूरो सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, पिडियाटिक सर्जन के साथ लेप्रोस्कोपिक और जनरल सर्जन हैं।
78 करोड से बनी है बिल्डिंग
यह बिल्डिंग एसएन में पोस्टमार्टम् हाउस के बगल में 78 करोड से बनी है, सात मंजिला बिल्डिंग के पहले दूसरी और तीसरे तल पर सर्जरी विभाग है, इसके बाद हडडी रोग विभाग है। सर्जरी विभाग में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। मगर यहां सफाई नहीं हो रही है, इसके चलते कुछ दिन बाद ही हालात बिगड सकते हैं।
Leave a comment