बिजनेस मैन बनने को तैयार
चर्चा यह भी है कि केंद्रीय मंत्री बिजनेसमैन बन गए हैं। वे बडे कारोबारियों के साथ साझेदारी करने की जुगत में लगे हुए हैं। उनके घर से लेकर कार्यालय का खर्चा भी यही लोग उठा रहे हैं। इस तरह वे आगरा के साथ ही आस पास के शहरों में कारोबारी मित्र बना रहे हैं।
नगर आयुक्त से अभद्रता के बाद पार्षदों का विरोध
पिछले दिनों मंत्री कठेरिया नगर निगम गए थे, उन्होंने वहां नगर आयुक्त से अभद्रता की, विकास कार्यों की फाइल को फाड दिया। इस पर भाजपा के पार्षद भी मंत्री के विरोध में आ गए हैं।
यह है पार्षद राजेश कठेरिया की पोस्ट पोस्ट
मित्रों आज मै बहुत कुनठित मन से कहना चाहता हु ।अगर आप लोग मेरी बात से सहमत हो इसे इतना आगे बढ़ाना की आने बाले चुनाव में चुनाव लड़ने बाले को अहसास हो जय की जनता जिता सकती है तो उतार भी सकती है ।मै बात कर रहा हु भारत सरकार के मंत्री hrd की मोदी जी की लहर में उत्तर प्रदेश से 73 संसद जीते।इसे केवल मोदी जी का ही करिश्मा मानिय नही तो सबकी जमानत जब्त हो जाती ।आगरा की जनता ने हमारे नेता को सर आँखों पर बिठाया और 300000 से ज्यादा बोटों से जिता कर पुनः इस उम्मीद के साथ देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा की की हमारा संघरसशील सांसद जनता की उमीदो पर खरा उतरेगा।परन्तु क्या इस हुआ।।आज कुछ तथा कथित लोगो के कॉकश में घिर कर माननीय मंत्री जी जनता को बिलकुल भूल गए है ।मैं आपसे अपील करता हूँ की अब आप लोग जागरूक हो जाये और अपने हक़ के लिए संघर्स करे ।मै आपसे पूछना चाहता हु आप बताइये क्या मंत्री जी किसी का फोन उठाते है क्या किसी की परेशानी में साथ देते है क्या किसी के दुःख या मुसीबत में आते है। अगर आप मेरी बात से सहमत हो तो जबाब जरूर देना ।संसदीय छेत्र में कितने विकास के कार्य हुए है।केवल अपने भले के अलावा कभी जनता के बारे में भो सोचा है।घर जाओ तो सुरछा बालो का अपमान सहन पड़े छेत्र में जनता की सुननी पड़े।क्या इसी लिये 300000 से ज्यादा बोटों से जितया था। कि कुछ चाँद गुर्गे ही मोज मस्ती करे बाकि जनता भाड़ में जाये जब चुनाव आयेग तो 1या 2 महीने सब को मब लिया जायेग।क्या जान5अ के साथ इस ही छलावा होता रहेगा ।सोचना और जबाब देना ।बाकि कल ।शुभ रात्रि
Leave a comment