आगरालीक्स…90 के दशक की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने किया ताजमहल का दीदार. डायना बेंच पर कराया फोटोशूट
90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री मोनिका बेदी ने शनिवार को ताजमहल का दीदार किया. वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ताजमहल के स्मारक में पहुंची. यहां वे करीब आधा घंटे तक रहीं. इस दौरान अभिनेत्री ने रॉयल गेट और डायना बेंच पर फोटोशूट भी कराया. उन्होंने गाइड से ताजमहल का इतिहास जाना.

2013 में भी आ चुकी हैं आगरा
बता दें कि अभिनेत्री मोनिका बेदी इससे पहले वर्ष 2013 में भी ताजमहल का दीदार करने के लिए आ चुकी हैं. मानिका बेदी ने 1995 में अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ सुरक्षा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी प्रमुख फिल्में, जोड़ी नंबर वन, प्यार इश्क और मोहब्बत, जानम समझा करो, एक फूल तीन कांटे, खिलौना, तिरछी टोपी वाले हैं.