More than half a dozen buildings collapsed like cards near Kullu bus stand in Himachal Pradesh
शिमलालीक्स..हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बस स्टैंड के समीप आज आधा दर्जन से ज्यादा इमारतें भरभरा कर ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। सीएम ने भी वीडियो जारी कर दुख जताया।
सुबह के समय ढहीं सात इमारतें

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। भवनों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे वह दरक रहे हैं। कुल्लू में स्थित बस स्टैंड के समीप बनी सात इमारतें आज गुरुवार सुबह धराशाई हो गईं।
दरारें आने पर एक सप्ताह पहले खाली कराया था
पुलिस के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले बस स्टैंड के पास बने चार भवन और उसके पीछे तीन-चार रिहायशी मकानों में दरारें आने के बाद प्रशासन ने असुरक्षित करार देकर इन्हें ख़ाली करा लिया था।
दो बैंकों की शाखाएं भी इनमें शामिल
इनमें से दो भवनों में दो एसबीआई और कांगड़ा बैंक की शाखाएं थीं और क़रीब तीस दुकानें शामिल हैं। इन सभी को खाली कराने के साथ अन्य स्थान पर शिफ्ट किया है। हिमाचल प्रदेश के सीएम ने वीडियो जारी कर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि चिंता करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं।