आगरालीक्स …आगरा में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़, तीन दिन में रिकॉर्ड एक लाख पर्यटकों के आने की संभावना पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था।
वीकएंड और नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक आने लगे हैं, देसी ओर विदेशी पर्यटकों की वीकएंड पर संख्या बढ़ जाती है। शनिवार सुबह से ही ताजमहल में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 30 हजार से अधिक पर्यटक आ रहे हैं, ऐसे में शनिवार और रविवार को दो दिन में ही 80 हजार से अधिक पर्यटकों के ताजमहल पर आने की संभावना है। नए साल पर भी ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या अधिक रहेगी।
अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए
ताजमहल आ रहे पर्यटकों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है इसके लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। इसके साथ ही पर्यटक आनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं, इसके लिए शिल्पग्राम में पर्यटकों को आनलाइन टिकट बुक कराने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
पार्किंग के लिए की गई व्यवस्था
ताजमहल देखने आ रहे पर्यटकों को गाड़ी खड़ी करने में समस्या आ रही है, पश्चिमी गेट पार्किंग, शिल्पग्राम पार्किंग फुल हो जाती है। ऐसे में इनर रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, पुलिस भी तैनात रहेगी।