किरावली में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे सांसद चौधरी बाबूलाल अपनी कार में सवार होकर पुराना चौराहा से निकल रहे थे। सब्जी मंडी में पहुंचे तो ठेल वालों के कारण जाम लगा हुआ था। सांसद ने कुछ देर ठेले हटने का इंतजार किया। जाम न खुलने पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने कार से उतरकर पपीते बेचने वाले की ठेल पलट दी। बाद में सूचना पुलिस और एसडीएम अजीत कुमार सिंह को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने ठेले हटवाकर जाम खुलवाया। इस दौरान लगभग एक घंटे सांसद वहीं बैठे रहे। उनके जाने के बाद ठेल वालों ने अपनी ठेलों को पहले की तरह सजा लिया। एक घंटे बाद पुलिस ने पहुंचकर उन्हें फिर हटवाया लेकिन शाम तीन बजे के लगभग फिर से वैसी ही स्थिति देखने को मिली। इस पर साढे़ चार बजे एक फिर पुलिस मौके पर पहुंची और ठेलों को हटवाया।
Leave a comment