आगरालीक्स.. आगरा में एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया की भतीजी को परिवार सहित जिंदा जलाने के लिए कोठी में आग लगाने वाला अरेस्ट, आरोपी को देख उडे होश।
एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया की भतीजी उमा अपनी ससुर ससुर रिटायर्ड एचसीपी बैजनाथ, सास पुष्पा, पति कमल और आठ माह का बेटे पार्थ के साथ आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 में रहते हैं। बुधवार रात करीब एक बजे युवक उनके घर में युवक उनके घर में गेट से कूदकर अंदर घुस गया। गैरिज में गाडिय़ों पर केमिकल छिड़कने के बाद उसने घर से बाहर निकलने के दोनों गेट की कुंडी बंद कर उन पर भी केमिकल डाल दिया। इसके बाद आग लगाकर भाग गया।
कुत्ते की मौत, पडोसियों ने बचाया
घर में धुआं फैलने पर परिवार के सदस्यों की नींद खुली। वे आग की लपटों में होकर सीढिय़ों से छत पर पहुंच गए। वहां से शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंच गए। उन्होंने सीढ़ी रखकर सभी को बाहर निकाला। उमा की पीठ में चोट थी और उनके हाथ झुलस गए। उनका आठ माह का बेटा 25 फीसद झुलस गया और सास पुष्पा भी आग की चपेट में आकर झुलस गईं। इन्हें एमजी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पति और ससुर को भी परिवार के सदस्यों को आग से बचाने के दौरान चोट लगी हैं। आग की चपेट में आने से उनके कुत्ते की मौत हो गई।
कई घंटे में आग पर पाया काबू
रात दो बजे दमकल की दो गाडिय़ां पहुंच गईं। सुबह साढ़े चार बजे तक मशक्कत के बाद आग बुझ सकी। उनकी गैरिज में खड़ी कार, दो बाइक और घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। गुरुवार को सुबह दस बजे एससी आयोग अध्यक्ष कठेरिया भतीजी के घर पहुंचे। उन्होंने आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
सीसीटीवी में कैद
उमा के सामने के घर में सीसीटीवी लगा हुआ था, इसमें एक युवक घर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके बाद आग लगाकर भाग रहा है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें एक युवक दिख रहा है। इसके आधार पर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उमा के पति का दोस्त अरेस्ट
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी संजय शर्मा को गिरफ़्तार किया। उमा के पति कमल का 14 साल पुराना दोस्त है आरोपी। रुपये उधार नही देने पर लगाई थी आग।