आगरालीक्स.. आगरा में भाजपा विधायक के नाती द्वारा होटल में युवती से छेडछाड के सीसीटीवी वायरल हो रहे हैं। इसमें भाजपा विधायक के नाती की हरकत दिखाई दे रही है।
नोएडा की 22 साल की युवती सोमवार को 24 सितंबर अपने दो दोस्तों के साथ यमुना किनारा रोड स्थित होटल एलीवेट में रात 11. 30 बजे खाना खा रहे थे। युवती का आरोप है कि होटल में पहले से ही भाजपा विधायक का नाती कुनाल चौधरी अपने आठ नौ साथियों के साथ शराब पी रहा था। रात करीब 12 बजे युवती अपने दोनों दोस्तों के साथ खाना खा रही थी। इसी बीच कुनाल चौधरी अपने कुर्सी से उठा और युवती के पास पहुंच गया।
युवती को पकडकर की अश्लील हरकत

युवती का आरोप है कि कुनाल चौधरी अपनी कुर्सी से उठकर उसके पास आ गया, वह खाना खा रही थी। कुनाल चौधरी ने युवती को जबरदस्ती बुरी नीयत से पकड लिया, इसके बाद अश्लील हरकत करने लगा, इस पर युवती और उसके दोनों साथी कुनाल चौधरी से भिड गए। उसके साथ आठ नौ युवक थे।
युवती और उसके दोस्तों को पीटा

युवती का आरोप है कि कुनाल चौधरी द्वारा अश्लील हरकत करने पर उसने विरोध किया, इस पर कुनाल चौधरी और उसके साथियों ने युवती के साथ ही उसके दोनों दोस्तों के साथ मारपीट की, गाली गलौज करने लगा। इसके बाद युवती के एक साथी को अपने साथ खींचकर ले जाने लगा। इसे देख हॉस्टल के मैनेजर और युवती ने शोर मचा दिया, शोर मचाने पर कुनाल चौधरी अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए होटल से बाहर निकल आया। स्कॉर्पियो सहित दो गाडियों में कुनाल अपने साथियों के साथ चला गया।
थाना छत्ता के इंस्पेक्टर सुभाष कठेरिया ने मीडिया को बताया कि कुनाल चौधरी और उसके साथियों पर छेड़छाड़ की धारा 354, 354 (क), अपहरण के प्रयास 364, 511 व मारपीट 323, अपशब्द बोलना 504 और जान की धमकी देना 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी में कैद
युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इसमें विधायक का नाती मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। घटना के बाद से युवती दहशत में है। वह घर चली गई। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। इसके बाद आरोपी विधायक के नाती पर कार्रवाई की जाएगी।