आगरा में सांसद कठेरिया के रोड शो से सोशल साइट गुस्से से लाल
आगरालीक्स.. आगरा के सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया के रोड शो से तेज धूप और उमस में स्कूल के बच्चे जाम में फंस गए, करीब एक घंटे तक एमजी रोड पर जाम के हालत रहे, जहां से काफिला निकला, वहां वाहन रोक दिए गए। इस स्वागत से लोग परेशान रहे, इसके बाद लोगों ने जमकर सोशल साइटस पर गुस्सा निकाला।
मंगलवार को ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा और एससी आयोग को संसद पर पास कराने का क्रेडिट सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया को देते हुए स्वागत किया जा रहा है। सुबह नौ बजे से ही कार्यकर्ता आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंच गए, सुबह 10 20 बजे सांसद राम शंकर कठेरिया दिल्ली से ट्रेन से आगरा कैंट पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया, यहां खुली जीप में सांसद कठेरिया और उनकी पत्नी म्रदुला कठेरिया बैठ गए, एक जीप में विधायक और पदाधिकारी बैठ गए। इसके पीछे गाडियों और बाइक का काफिला था, इससे एमजी रोड का एक हिस्सा बंद हो गया। सुबह 11 20 बजे प्रतापपुरा चौराहे पर कठेरिया का स्वागत किया गया, यहां से एमजी रोड होते हुए रोड शो निकला, जगह जगह सांसद कठेरिया का स्वागत हुआ।
स्कूल की छुटटी के समय रोड शो से बच्चे परेशान, जाम में फंसे लोग
सांसद कठेरिया के रोड शो के काफिला के दौरान एमजी रोड पर एक घंटे जाम के हालात रहे, इसी समय स्कूलों की छुटटी हुई। इससे बच्चे और वाहन चालक जाम में फंस गए, धूप और उमस में जाम में फंसे लोग भाजपाईयों को कोसते रहे। हरीपर्वत चौराहे पर स्कूली बच्चों को रोक दिया गया। काफी देर तक बच्चे कड़ी धूप में खड़े रहे। जब भाजपा सांसद का काफिला गुजर गया तब जाकर स्कूली बच्चे वहां से निकले और अपने घर पहुंचे।
सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
सांसद कठेरिया के रोड शो में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला, लोगों ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी वीआईपी कल्चर खत्म कर रहे हैं और सांसद डॉ कठेरिया के रोड शो से लोगों को परेशान किया जा रहा है।
30 दिन में तीसरा स्वागत
लोकसभा चुनाव 2019 के नजदीक आते ही आगरा के सांसद व एससी आयोग के चेयरमैन डॉ राम शंकर कठेरिया का स्वागत होने लगा है। 30 दिन में यह तीसरा स्वागत है, इस बार स्वागत का कारण ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा और एससी आयोग को संसद पर पास कराने का क्रेडिट सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया को देते हुए स्वागत किया जा रहा है।