आगरालीक्स …आगरा में मुंबई की एमफिल छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी, छात्रा अंबेडकर विवि से रिसर्च कर रही है, पुलिस ने दो युवकों को पकड लिया है। इन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
आगरा के रामबाग में मुंबई की छात्रा किराए पर रह रही है, वह अंबेडकर विवि से एमफिल कर रही है। वह जिस मकान में किराए पर रह रही है, उसी मकान में दो और युवक किराए पर रहते हैं। वे छात्रा को एक सप्ताह से परेशान कर रहे थे। उसके कमरे में ताकाझांकी करते, उसे देखकर कमेंट करने लगते। इससे छात्रा परेशान हो गई, उसने कई बार युवकों से मना किया, लेकिन वह नहीं माने।
छात्रा से कर दी अश्लील हरकत
एक युवक अलीगढ और दूसरा युवक हाथरस का रहने वाला है, शुक्रवार को छात्रा अपने कमरे में थी, इसी दौरान आरोपी दोनों युवक उसे परेशान करने लगे। उसके साथ अश्लील हरकत कर दी, इस पर छात्रा ने शोर मचा दिया। उसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी छात्रा को पकड लिया। पुलिस ने थाने ले आई, छात्रा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
छात्रा की फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट
एक छात्रा ने दोस्ती से इन्कार किया तो उसकी फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी, समझौते का दबाव बनाने पर छात्रा ने हडका दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी छात्र और छात्रा एमजी रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ते हैं। छात्र छात्रा पर दोस्ती करने को दबाव बनाने लगा। छात्रा द्वारा इन्कार करना उसे अखर गया। बदला लेने के लिए छात्रा के प्रोफाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दीं। छात्रा से इसकी जानकारी जगदीशपुरा थाने में दी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment