आगरालीक्स….मुड़िया पूर्णिमा मेला में उमड़ने लगा श्रद्धाुलओं का सैलाब. आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आया गिरिराज परिक्रमा मार्ग..
गोवर्धन का ऐतिहासिक मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू हो चुका है और श्रद्धालुओं का सैलाब अब गिरिराज की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचने लगा है. शनिवार के बाद रविवार को भी यहां श्रद्धालुओं की काफी संख्या देखने को मिली. गिरिराज का परिक्रमा मार्ग गोवर्धन के जयकारों से गूंजता हुआ नजर आया. इधर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से एक्टिव है. लगातार गश्त की जा रही है और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. इसका ध्यान रखा जा रहा है.
देवशयनी एकादशी पर उमड़ी भीड़
आज रविवार को देवशयनी एकादशी है. ऐसे में इस एकादशी पर गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता नजर आया. मथुरा स्टेशन से लेकर मथुरा बस स्टैंड पर काफी संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन के लिए जाते हुए दिखे. परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिसके कानरण मथुरा से गोवर्धन पहुंचने के लिए लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. इधर बारिश होने से भी श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली. मौसम ठीक होने के साथ ही गोवर्धन के जयकारे हर ओर सुनाई दे रहे हैं. दानघाटी मंदिर हो या फिर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग, गिरिराज की परिक्रमा लगाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं. बता दें कि 8 जलाई से मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू हो गया है. दो साल बाद यह मेला लगा है, ऐसे में भक्तों की भीड़ इस बार काफी ज्यादा अभी से दिखाई देने लगी है.