आगरालीक्स …आगरा में दिव्यांगों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे खुद काम कर सकें और दूसरों को नौकरी देने लायक बनें। इसी सेवा के भाव के माया मित्तल चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा मुकेश मित्तल मैमोरियल निशुल्क कम्प्यूटर सेंटर की शुरूआत की गई। जिसमें विकलांग सहायता केन्द्र के दिव्यांग शिक्षकों द्वारा दिव्यांग व गरीब बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
केके नगर उमा कुंज सीताराम मंदिर में कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी गौरव दयाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व गरीब बच्चों के लिए कई सरकारी योजनाएं चल रहीं हैं, लेकिन सीमित फंड व अन्य कारणों की वजह से सभी को लाभ नहीं मिल पाता। आज के दौर में भविष्य संवारने के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे सेवा भाव के काम बेहद सराहनीय हैं। उन्होंने इसमें सरकारी मदद के लिए भी आश्वासन दिया। इसके उपरान्त उन्होंने कम्प्यूटर सेंटर का अवलोकन किया। माया मित्तल चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष आरसी मित्तल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से सभी गरीब लोगों के लिए यहां हॉल निशुल्क प्रदान किया जाता है। केन्द्र पर विकलांग सहायता संस्था की आरती वर्मा, अमित व राजकुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। संजीव मित्तल ने धन्यवान ज्ञापन दिया। संचालन अशु मित्तल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. एमसी गुप्ता, विकलांग सहायता केन्द्र के डॉ. वीरेन्द्र गुप्ता, प्रमोद सक्सेना, सतीश चंद्र गुप्ता, मुकेश जैन, शशि शिरोमणी, अतुल गुप्ता, केके पालीवाल, शांति स्वरूप आदि मौजूद थे।
Leave a comment