नई दिल्लीलीक्स…(11 June 2021) मुकुल रॉय भाजपा छोड़ फिर तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल. ममता बनर्जी ने बताया—घर का लड़का घर वापस आया
पश्चिम बंगाल में चुनाव हारने के बाद भाजपा को लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा भाजपा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झटके दिए हैं. पहले चुनाव में बुरी तरह से भाजपा को हराया और अब एक बार फिर से अपने पुराने साथियों को वापस तृणमूल में शामिल कर रही हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम मुकुल राय का है जो कि शुक्रवार को अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ वापस तृणमूल में शामिल हो गए. ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में मुकुल रॉय की घर वापसी के बारे में बताते हुए कहा कि घर का लड़का वापस घर आ गया है. बता दें कि मुकुल रॉय वर्ष 2017 में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. बता दें कि मुकुल रॉय अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट से कृष्णा नगर की उत्तर सीट से जीते थे. उन्होंने इस सीट से इस्तीफा देने की पेशकश की है. समझा जाता है कि उनके बेटे सुभ्रांशु यहां से टीएमसी की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.