आगरालीक्स.. आगरा के मूवी लवर्स के लिए मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल खुल रहे हैं, एसी 25 से 30 डिग्री, मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। आगरा में कुछ सिनेमाहाल 15 अगस्त को खुल जाएंगे लेकिन पूरी तरह से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहाल 16 अक्टूबर से खुलेंगे।
आगरा में 22 मार्च से सिनेमा हाल और मल्टीप्लेक्स बंद हैं, 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हाल और मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं । आगरा में भी 15 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल खुलने हैं लेकिन गुरुवार होने के कारण 15 अक्टूबर को नई मूवी नहीं मिल पा रही है, शुक्रवार को मूवी मिलने पर मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल 16 अक्टूबर से पूरी तरह से खुल जाएंगे।
ये है हाल
शहर में वर्तमान में 12 सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल हैं
शहर के पांच मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाती हैं फिल्म
लॉकडाउन के करीब 222 दिन करीब सात माह बाद खुलेंगे हॉल
-टीवी के छोटे पर्दे से लेकर मोबाइल स्क्रीन से छुटकारा मिल सकेगा।
सिनेमा हॉल की कैंटीन से अब डिब्बाबंद सामान ही दर्शकों को मिलेगा
-आगरा में किसी समय में तीन दर्जन से ज्यादा सिनेमा हाल संचालित थे