आगरालीक्स ..आगरा में 19 अक्टूबर से स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन कालेजों में आनलाइन पढाई चलेगी।
आगरा में 19 अक्टूबर से आगरा में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं, स्कूल संचालक 20 अक्टूबर से स्कूल खोल रहे हैं। मगर, जिन छात्रों के अभिभावक लिखित अनुमति देंगे, उन्हें ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
कालेजों में अभी नहीं शुरू होंगी क्लासेज
विवि के आवासीय संस्थान और संबदृध कालेजों में अभी क्लासेज नहीं चलेंगी। यहां प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में कालेजों में अक्टूबर अंत तक आनलाइन क्लासेज ही चलेंगी।