आगरालीक्स…(27 July 2021 Agra News) आगरा में 20 घंटे बाद मां और उनके तीन बच्चों की हत्या का पता लगा, 6 दिन बाद खुलासा. हत्या का तरीका भी खौफनाक…मंदिर पर पूजा कर रही थी रेखा तभी रेता गला. फिर बच्चों का
कई चौंकाने वाले राज आए सामने
आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंचा साधुराम में 21 जुलाई को घटित हुई मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस खुलासे में कई चौंकाने वाले राज सामने आए. हत्या होने के करीब 20 घंटे बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. वहीं हत्या में हथियार का कोई प्रयोग नहीं किया गया बल्कि घर में रखी कैंची से महिला और उसके तीनों बच्चों की हत्या की गई थी. इससे पहले सभी को हत्यारों ने चाय में नशीली दवा भी मिलाकर पिलाई थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करने के लिए 19 प्वांइट्स पर काम किया और आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को हत्यारा सबके सामने ला दिया. इस वीभत्स हत्याकांड को जिसने अंजाम दिया था वह रेखा का मुंह बोला भाई संतोष था. संतोष बचपन से ही रेखा से राखी बंधवाता हुआ आया था और बच्चे उसे मामा कहकर बुलाते थे.
हत्या का तरीका खौफनाक
महिला और उनके तीन बच्चों की हत्या को खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया था. संतोष अपने दोनों दोस्तों अंशुल और धीरू को लेकर 21 जुलाई की दोपहर 12 बजे घर पहुंचा था. वह दोनों को मकान खरीदने से संबंधित मामले में लेकर पहुंचा था लेकिन उसका इरादा बहुत खतरनाक था. तीनों अपने साथ नशीली दवा लेकर गए थे. उनकी प्लानिंग रेखा को ही मारने की थी. तीनों घर में घुसे तो यहां उनहोंने समोसे खाये और चाय पी. नशीली दवा वाली चाय रेखा को पिला दी. इसी बीच उन्होंने घर में रखी कैंची से रेखा की गला रेतकर हत्या कर दी. रेखा की चीख निकली जिसे सुनकर वहां रेखा का बड़ा बेटा आ गया. इसके बाद हत्यारों ने उसी कैंची से तीनों बच्चों की एक—एक कर गला रेतकर हत्या कर दी. इस दौरान तीनों हत्यारोपी घर के अंदर करीब साढ़े तीन घंटे तक रहे.
रेखा की संपत्ति पर थी नजर
हत्या का मुख्य आरोपी संतोष की नजर रेखा की संपत्ति पर थी. वह ये मकान बेचना चाहती थी. इसके लिए उसने संतोष को भी बोला था. इससे पहले संतोष रेखा से दो से तीन लाख रुपये पहले ही उधार ले चुका था जिसका तगादा रेखा द्वारा किया जा रहा था. रेखा ने अपनी एक एकिटवा भी संतोष को दी थी जिसके पैसे भी संतोष नहीं लौटा पाया था. संतोष के ऊपर लोन भी था जिसकी किस्त वह जमा नहीं कर पा रहा था. ऐसे में उसकी नजर रेखा की संपत्ति पर थी. पुलिस के अनुसार रेखा को तलाक के बाद मोटी रकम मिली थी, जिसकी जानकारी संतोष को लग चुकी थी.
तीन दिन तक बाहर रहे हत्यारोपी
बताया जाता है कि हत्या करने के बाद तीनों आरोपी करीब तीन दिन तक घर से बाहर रहे. इस दौरान वह चित्रकूट और नोएडा भी गए. गिरफ्तार आरोपी संतोष के पास से गहने और नकदी भी बरामद हुए हैं जो कि उन्होंने हत्या के बाद लूटकर ले गए थे. पुलिस अभी सभी से और पूछताछ कर रही है.