Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Firozabad News : Rs 60 Lakh fraud case registered against Gupta Kachori wala, Absconding from 21 days #firozabad
आगरालीक्स… नामचीन कचौड़ी वाले पर 60 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा, 21 दिन से परिवार सहित लापता, दुकान से लौट रहे कचौड़ी खाने के शौकीन।

आगरा रीजन के फिरोजाबाद के ओझा नगर निरवासी सुखदेव गुप्ता की हनुमानगंज रोड पर पांच दशक पुरानी गुप्ता कचौड़ी वाले के नाम से नामचीन दुकान हैं। दुकान पर उनके बेटे अंकुर और अंकित गुप्ता बैठते हैं। सात अगस्त से सुखदेख, उनके बेटे सहित परिजन घर और दुकान पर ताला लगाकर गायब हो गए हैं। पहले उनके उज्जैन जाने की बात सामने आई लेकिन 21 दिन बाद भी न लौटने पर लोगों को शक हुआ। इसके बाद से जिन लोगों की सुखदेख और उनके परिजनों पर लेनदारी है वे सामने आने लगे हैं।
मकान बेचने के नाम पर 60 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा
सुखदेव और उनके बेटे अंकुर गुप्ता से हनुमानगंज चौबेजी का बाग निवासी आयुष यादव ने दो मकान खरीदे थे, इसके लिए 60 लाख रुपये दिए। आरोप है कि बैनामा नहीं किया, जब भी बैनामा करने के लिए कहा टालते रहे। अब गायब हो गए हैं, मोबाइल भी बंद है।
बैंक से 70 लाख लोन, लगाया नोटिस
वहीं, सुखदेव और उनके परिजनों ने बैंक से भी मकान के लिए 70 लाख रुपये का लोन लिया गया था। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इंस्पेक्टर उत्तर थाना कमलेश कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, अन्य लोग भी जिनकी गुप्ता कचौड़ी वाले पर लेनदारी है वे भी शिकायत कर सकते हैं, तलाश की जा रही है।