First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Neuropathy can be a problem due to carelessness in diabetes# agranews
आगरालीक्स..डायबिटीज में लापरवाही आपको न्यूरोपैथी (नसों के कमजोर होने पर सुन्न होने की समस्या) का शिकार बना सकता है..निशुल्क कैंप लगा तो 25 फीसदी डायबिटीज रोगियों में निकली समस्या…
शिविर में 470 मरीजों ने कराया परीक्षण व जांच
डायबिटीज में लापरवाही आपको न्यूरोपैथी (नसों के कमजोर होने पर सुन्न होने की समस्या) का शिकार बना सकता है। शुरुआती दौर में सावधानी बरत ली जाए तो इस समस्या को रिवर्स किया जा सकता है। लेकिन लापरवाही डायबिटीज फुट और गैंगरीन जैसी समस्या पैदा कर सकती है। लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा शांदि वेद अस्पताल, सिकन्दरा में आयोजित निशुल्क हृदय व जांच शिविर में 470 मरीजों ने परीक्षण व जांचें करवाई। जिसमें 25 फीसदी मरीज न्यूपैथी के थे।
हृदय रोग व बीपी की समस्या लेकर भी पहुंचे मरीज
60 फीसदी मरीज डायबिटीज, 40 फीसदी मरीज हृदय रोग व बीपी की समस्या लेकर पहुंचे। डायबिटीज के 25 फीसीद रोगियों में न्यूरोपैथी (नसों के कमजोर होने पर सुन्न होने की समस्या) की समस्या पाई गई। जबकि ऐसे मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी थी जो लापरवाही के कारण बीच में दवा बंद करने से अनियंत्रित डायबिटीज का शिकार हो चुके हैं। कुछ मरीजों की डायबिटीज 400 से भी अधिक मापी गई। मरीजों की परीक्षण वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अरविन्द जैन, डॉ. विनीत गर्ग, डॉ. शुभम जैन, डॉ. वैभव गर्ग, डॉ. अंशुल मखीजा ने किया।
सीएमओ ने मांगी डायबिटीज के रोगियों की सूची
शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आरसी पांडे ने क्लब से डायबिटिक मरीजों की सूची मांगी व जरूरतमंद मरीजों को आगे दवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उद्घाटन डॉ. अजय प्रकाश व विजय बंसल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनीता बंसल, अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, सचिव विजय सेठिया, सुशील अग्रवाल, अजय बंसल, महेन्द्र जैन, सुनील अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, विनय बंसल आदि उपस्थित थे।
इसका रखें ध्यान
डायबिटीज को हराना है तो रखें एबीसीडीई का खयाल
मरीजों की परीक्षण करने वाले वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अरविन्द जैन ने बताया कि डायबिटीज को हराना है तो एबीसीडीई का खयाल रखें।
-ए से एचबीए1सी (डायबिटीज की तीम माह की शुगर)।
-बी से ब्लड प्रेशर।
-सी से कोलेस्ट्रोल।
-डी से डाइट।
-ई से एक्सरसाइज।