आगरालीक्स ..आगरा में आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पडेगा। अब एक और आधार सेवा केंद्र शुरू हो रहा है।
आगरा में यूएडीएआई का आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस कारपोरेट पार्क, कासमॉस मॉल के पीछे है। यहां आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में संशोधन के लिए लंबी लाइन लगती है। अब एक और आधार कार्ड सेवा केंद्र खुल रहा है।
बीएसएनएल कार्यालय, संजय प्लेस में आधार सेवा केंद्र
अब एक और आधार सेवा केंद्र बीएसएनएल कार्यालय, संजय प्लेस के उपभोक्ता सेवा केंद्र में खोला जा रहा है। इस केंद्र का सोमवार को उदघाटन किया जाएगा। इसके बाद लोग इस केंद्र पर भी अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे, आधार कार्ड में संशोधन करा सकेंगे।
यहां है आधार कार्ड की व्यवस्था
आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए पोस्ट ऑफिस, संजय प्लेस, ग्रामीण बैंक, बाग फरजाना सहित अन्य बैंक और जन सुविधा केंद्र पर आधार कार्ड बनाने और संशोधन की सुविधा दी जा रही है।
आनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
आधार कार्ड में संशोधन और बनवाने के लिए आनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। इसकी भी व्यवस्था है।