3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
New Agra Urban Center: 10000 Hectare Land of 60 village, Draft Master Plan Prepare , Full Detail#Agra
आगरालीक्स आगरा में 10 हजार हेक्टेयर में नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और राटरडैम की
तर्ज पर यमुना एक्सप्रेस के पास न्यू आगरा अर्बन सेंटर, ड्राफ्ट मास्टर प्लान तैयार। 60 गांवों की जमीन पर चार हिस्सों में बनेगा न्यू आगरा अर्बन सेंटर, इसमें उद्योग, पर्यावरण, हेरिटेज व ट्रासंपोर्ट होंगे। यमुना प्राधिकरण ने 15 जनवरी तक न्यू आगरा अर्बन सेंटर के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर सुझाव और आपत्ति मांगी हैं। ( New Agra Urban Center: 10000 Hectare Land of 60 village, Draft Master Plan Prepare , Full Detail#Agra )
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने आगरा जिले के अधिसूचित क्षेत्र में विकास के लिए ट्रैक्ट वेल स्काई ग्रुप से मास्टर प्लान तैयार किया है। आगरा के सामाजिक आर्थिक के साथ संरचनात्मक ढांचे, उद्यमी, पर्यटक, व्यापारी के साथ बैठक कर एजेंसी द्वारा ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 तैयार किया गया है।
बड़े उद्योग स्थापित होंगे, पर्यटन का केंद्र बनेगा
न्यू आगरा अर्बन सेंटर में टीटीजेड के चलते प्रदूषण रहित ईकाईयां ही स्थापित की जा सकेंगी। यहां सेमीकंडक्टर, आईटी, मोबाइल फोन निर्माण , खिलौनेख्, होम फर्निशिंग, टेक्सटाइल सहित अन्य बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही देश और दुनिया की ऐतिहासिक साइट, हालीवुड, बालीवुड से संबंधित मॉडल विकसित किए जाएंगे जिससे पर्यटक भी यहां आएं। नीदरलैंड के एम्स्टर्डम और राटरडैम की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा। थीम आधारित पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, पार्क, हरित पट्टी आदि विकसित की जाएंगी। फेज एक व दो की अपेक्षा न्यू आगरा अर्बन सेंटर में हरित क्षेत्र अधिक होगा। इसके साथ ही पार्किंग स्थल, ट्रासंपोर्ट नगर आदि विकसित किए जाएंगे।
इन गांवों की जमीन पर बसेगा
अगरपुर, अगवरखास, आंवल खेड़ा, अरेला, बहरामपुर, बेलौथ, बामन, बंधनु, बिहारीपुर, चाऔली, चाऊगन, चाउकरा, छलेसर, खीरिया, खेरिया खंदौली, कुबेरपुर, मदनपुर एएच, मदनपुर, मालुपुर, मूंदी जहांगीपुर, नादू, नगला मनी, नगला निशांख, नगला तुलसी, नहर्रा, नवलपुर, नयाबांस, चिरहौली, नेकपुर, छिरौली, पंत खरा, धगरौली एनएच, धगरौली मस्ट, परबतपुर, धरेरा, परिहार, धोरू, पेसाई, गजौली, पोइया सहित अन्य गांव शामिल किए गए हैं।