आगरालीक्स आगरा में सुबह भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पहुंची, त्योहार के लिए आठ स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही हैं।
नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन मार्च से निरस्त चल रही थी। शनिवार सुबह छह बजे नई दिल्ली से चलकर पौने आठ बजे ट्रेन आगरा कैंट पहुंची, यह भोपाल से शाम को चलेगी और रात नौ बजे आगरा कैंट पहुंचेगी, आगरा कैंट से चलेकर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
20 अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेनें
20 अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 2803/04 विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में दो दिन चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 2807/08 विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 8237/38 कोरबा से अमृतसर सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सभी ट्रेनें कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02495/96 बीकानेर से कोलकाता सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 02988/87 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04863/64 व 04853/54 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन-तीन दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04866/65 सप्ताह में हर बुधवार को चलेगी। सभी ट्रेनें आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। इन ट्रेनों के चलने से विशाखापट्टनम, अमृतसर, कोलकाता, बीकानेर, जाेधपुर, अजमेर व वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक चलेंगी।