नईदिल्लीलीक्स…New Delhi News : . महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का कारण आया सामने, वीडियो में प्रत्याक्षदर्शी से सुनें। 18 मृतकों के नाम की सूची जारी। ( New Delhi Railway Station Stampede Update: Announcement that the train will be coming on platform 14 causes Stampede#Newdelhi )
महाकुंभ प्रयागराज में जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात आठ बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी। रात करीब 10 बजे फुटओवर ब्रिज और 12, 13 और 14 प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ थी। एएनआई से बात करते हुए प्रत्यक्षदर्शी बिहार की रहने वाली पूनम के अनुसार, अचानक से एनाउंसमेंट हुआ कि प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 14 पर आएगी। इसके बाद फुटओवर ब्रिज और अन्य प्लेटफार्म से लोग प्लेटफार्म नंबर 14 की तरफ भागे। भगदड़ में लोग गिरते गए और उठ नहीं पाए। पुलिस उपायुक्त रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर एकत्रित हुए। जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेशवर राजधाी के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ हो गई।
ट्रेन लेट होने से 1500 जनरल टिकट बिक गईं
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज के लिए ट्रेनों के देर से आने के कारण भीड़ बढ़ती गई और 1500 जनरल टिकट बिक गईं। स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग खड़े थे। कुछ लोग रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ खड़े हो गए जिससे ट्रेन के रुकने पर वे प्लेटफार्म के दूसरी तरफ वाले गेट से ट्रेन में बैठ जाएं।
नईदिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन लोगों की हुई मौत
आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर (बिहार)
पिंकी देवी (41) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार (दिल्ली)
शीला देवी (50) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार (दिल्ली)
व्योम (25) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना (दिल्ली)
पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण (बिहार)
ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना बिहार
सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार)
कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर (बिहार)
विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर (बिहार)
नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली (बिहार)
शांति देवी (40) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा (बिहार)
पूजा कुमार (8) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा (बिहार)
संगीता मलिक (34) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवाणी (हरियाणा)
पूनम (34) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव
ममता झा (40) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई (दिल्ली)
रिया सिंह (07) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर (दिल्ली)
बेबी कुमारी (24) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन (दिल्ली)
मनोज (47) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई (दिल्ली)