New Financial Year: Many rules will change from tomorrow including traveling by train, know what changes will happen
आगरालीक्स… ट्रेन से यात्रा करने सहित कल से बदल जाएंगे कई नियम। गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव की उम्मीद कम। जानें क्या-क्या बदलेगा…
रेलवे में क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा
एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। कुछ नई सुविधाएं भी पेश की जा रही हैं। रेलवे के पेमेंट सिस्टम में एक अप्रैल 2024 को बड़ा बदलाव होगा। एक अप्रैल से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है। अब रेलयात्री क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
एनपीएस के नियम में बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए आधार बेस्ट टू स्टैप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया है, यह सिस्टम सभी एनपीएस यूजर्स के लिए होगा। इस बारे में पहले नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था।
क्रेडिट कार्डों के नियमों में बदलाव
क्रेडिट कार्ड नियमो में भी एक अप्रैल से बदलाव होगा। बैंकों ने अलग-अलग नियम जारी किए हैं। क्रेडिड कार्ड धारक अपनी बैंकों से नियमों की जानकारी कर सकते हैं।
फास्टैग केवाईस
फास्टटैग केवाईसी आज तक अपडेट कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर कल से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एलपीजी गैसों की कीमतों में बदलाव
माह की पहली तारीख को तेल कंपनियां तेल और गैस की कीमतो में बदलाव करती हैं लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसमें बदलाव की काफी कम संभावना है।