Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
New Township in Agra : First Land registry cheque worth Rs One crore return from bank #agra
आगरालीक्स …आगरा में नई टाउनशिप के लिए बैनामा कराने के बाद दिया गया एक करोड़ का चेक बैंक से लौट गया, भुगतान नहीं हुआ। (New Township in Bhandai Kakua Agra )
आगरा में ककुआ भांडई के पास नई टाउनशिप 133 हेक्टेयर भूमि पर नई टाउनशिप विकसित की जा रही है। गुरुवार को बोदला के रहने वाले किसान निहालेंद्र कुमार राणा ने 0.1191 हेक्टयर भूमि का बैनामा एडीए के पक्ष में किया था। इसके लिए बैंक आफ इंडिया का 1 करोड़, चार हजार 400 रुपये का चेक दिया गया। यह चेक बैंक में लगा दिया गया।
बैंक से भुगतान के बिना लौट गया चेक
बैंक आफ इंडिया ने चेक लौटा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बैंक की तरफ से किसान के पास फोन आया, बताया गया कि चेक वापस किया जा रहा है। भुगातन नहीं होगा, चेक वापस होने पर किसान के खाते से 500 रुपये भी कट गए।
इसलिए वापस लौटा चेक
एडीए ने एक करोड़ से अधिक की राशि का चेक दिया था, ज्यादा राशि के चेक के भुगतान से पहले जिस बैंक का चेक जारी होता है उसके माध्यम से खाता धारक से एडवाइस लिया जाता है कि यह चेक सभी है कि नहीं, एडवाइस न मिलने पर चेक वापस कर दिया गया। एडीए की सचिव श्रदृधा शाण्डिलल्यायन का मीडिया से कहना है कि बैंक के स्तर से गड़बड़ी हुई है, आरटीजीएस के माध्यम से शनिवार को भुगातन करा दिया जाएगा।