आगरालीक्स आगरा के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां महिला के बगल से उनके नवजात को कुत्ते उठाकर ले गए, उसको जिंदा चबा दिया। परिजनों को लगा कि उनके नवजात को कोई ले गया है। परिजनों को लगा कि उनके नवजात को कोई ले गया है। वे बाहर निकले तो सीएचसी के पास ही नवजात को कुत्ते लेकर जा रहे थे, उसे बचाने में नवजात की मौत हो गई। सीएचसी पर जमकर हंगामा हुआ। रविवार को बाह सीएचसी पर गांव चौरा नगर निवासी राहुल की पत्नी समीना का प्रसव हुआ। उनके जुडवा बच्चे हुए थे। प्रसव के बाद समीना को अलग बेड पर लिटा दिया गया। इसी बीच जुडवा नवजात में से एक को कुत्ता ले गया, सीएचसी पर कार्यरत स्टाफ और परिजनों को पता नहीं चला, कुछ ही देर में कुत्तों ने नवजात के शरीर को क्षत विक्षत कर दिया।
Leave a comment