आगरालीक्स.. आगरा में 17 अक्टूबर को हो सकती है बारिश, बदल जाएगा मौसम, चिन्मयानन्द पर आरोपों से मुकरी छात्रा, देश दुनिया की अभी तक की खबरें।
गैगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दी
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गैंगरेप पीड़िता 15 साल की दलित लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एफआईआर दर्ज नहीं होने से लड़की परेशान थी। इसी परेशानी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों के आऱोप के बाद इस मामले में सियासी हलचल तेज हो गई है। गांव में राजनीतिक दलों के नेताओँ का आना शुरू हो गया है। आज पीड़िता का अंतिम संस्कार होना है, जिसके चलते पीड़िता के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
एसिड फेंकने वाला एनकाउंटर में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंकने के आरोपी आशीष को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ के बाद आरोपी आशीष की मां ने एनकाउंटर पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। आरोपी की मां का कहना है कि पुलिस ने आशीष को घर से उठाने के बाद उसके पैर में गोली मारने का नाटक किया है। आशीष की मां ने रोते हुए बताया कि अगर उसका बेटा दोषी है तो उसे गोली मार दो, लेकिन उसे न्याय दो।
चिन्मयानन्द पर आरोपों से मुकरी छात्रा
पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्यमयानन्द पर बलात्कार का आऱोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा अदालत में अपने बयानों से मुकर गई। हाईकोर्ट के आदेश पर पर लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। शाहजहांपुर से गिरफ्तार होने के बाद पिछले पांच महीने से चिन्मयानन्द जेल में हैं। लॉ छात्रा के बयान से मुकरने के बाद अभियोजन पक्ष ने धारा 340 के तहत छात्रा पर पक्षद्रोही था। बयान बदलने का मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है, जिसे कोर्ट ने मान लिया।
कोरोना का ग्राफ घटा
देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ घट रहा है। बीते 24 घंटों में 63,509 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 72,39,389 हो गए हैं। इसी अवधि में 730 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। कुल मृतक संख्या 1,10, 586 हो गई है। देश में अब तक 63,01,927 लोग इस महमारी को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
आगरा में 17 अक्टूबर से बदल जाएगा मौसम
आगरा में गर्मी पड रही है, अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच चुका है, मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 अक्टूबर से मौसम बदल जाएगा, बारिश होगी, इसके साथ ही सर्दी शुरू हो जाएगी।