नईदिल्लीलीक्स… कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबरें।
चौरी-चौरा घटना देश नहीं भूल सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश चौरी-चौरा की घटना को नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं बल्कि इससे अंग्रेजी हूकूमत को एक बड़ा संदेश दिया गया था। पीएम मोदी ने यह बात चौरी-चौरा घटना के शताब्दी वर्ष समारोह की वीडियो कान्फ्रेंसिग से शुरुआत करते हुए कहीं।
हमारी सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बजट को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया है। किसानों ने देश की तरक्की में योगदान दिया है। सरकार ने मंडियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया गया है।
प्रियंका के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई। रामपुर जाते समय उनके काफिले की गाड़ियों में आपस में भिड़ंत हो गई। लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं लगी है। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी के काफिले में दिल्ली और यूपी के कांग्रेस नेता भी शामिल थे।
सड़कों पर नये सिरे से की-कांटों की दीवार
दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर लगाई गई कील-कांटों की दीवारों को हटाना शुरू कर दिया है। गाजियाबाद बार्डर पर लगाई गई कील कांटों को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम कीलों को हटा नहीं रहे बल्कि लोगों को निकलने में हो रही परेशानी को देखते हुए रास्ता बनाकर फिर इसे लगा रहे हैं। किसानो की 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने इस तरह के कदम उठाए हैं।
पांच वाहनों की भिड़ंत में 32 की मौत
युगांडा में पांच वाहनों की भिड़ंत में 32 लोगों की मौत हो गई। 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.। रेडक्रास के अधिकारियों के मुताबिक सेना और पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे का कारण सड़क पर गहरे गड्ढों के बीच तेज रफ्तार से गाड़ियों को चलाने की वजह से हादसा होना माना जा रहा है।