News @ 1 pm on 9th December-2021
नईदिल्लीलीक्स…। किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर ढीले। चांद पर जाएगा एक औऱ भारतीय। साथ में देश-विदेश की प्रमुख खबरें…
तीन ट्रेनों में एसी कोच बढ़ेंगे
भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए ट्रेनों में रखरखाव और बेहतर कर रहा है। तीन ट्रेनों मे एसी कोचों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इन प्रमुख ट्रेनों में धनवाद-पटना इंटरसिटी, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस और धनवाद एल्लेपी शामिल है।
किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर नरम
कृषि कानूनों की वापसी और किसानों प दर्ज मुकदमे समेत अन्य मांगों पर केंद्र सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है, उसे किसान संगठनों ने मान लिया है। किसान नेता राकेस टिकैत के तेवर भी नरम पड़े हैं। इससे मामला सुलझता नजर आ रहा है। राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार ने कच्चे कागज दिए हैं। लेकिन जब तक स्टांप समेत लिखकर नहीं आता है, तब तक हम नहीं मानेंगे।
दूल्हा बने विक्की विंटेज कार से महल जाएंगे
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी आज होगी। दूल्हा बने विक्की विंटेज कार से किले के लिए रवाना होंगे। फोर्ट के अंदर बारात पर फूलों की बारिश होगी। किले के मर्दाना महल के सामने गार्डन में विक्की और कैटरीना सात फेरे लेंगे। यहीं मंडप सजाया गया है। रात को रिसेप्शन पूल साइड में होगा। कल बुधवार को हल्दी की रस्म हुई थी।
चांद पर जा सकता एक औऱ भारतीय
चांद पर एक औऱ भारतीय जा सकता है। नासा ने अपने मून मिशन के लिए 10 एस्ट्रोनॉट को चुना है, जिसमें भारतीय मूल के अनिल मैनन भी शामिल हैं। अऩिल नासा की क्लास का हिस्सा बनेंगे। वह अमेरिकी सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल हैं। इस अभियान में छह पुरुष और चार महिलाएँ है। अनिल मेनन भारत में भी करीब एक साल गुजार चुके हैं। तब वह पोलियो अभियान के सिलसिले में आए थे। उल्लेखनीय है चांद पर जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा थे।