आगरालीक्स ….आगरा में संजय प्लेस में इंदौर की तर्ज पर नाइट बाजार, सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। फुटपाथ के साथ ही ऐसे ब्लॉक विकसित किए जा रहे हैं जहां रात को खाने की स्टॉल लग सकेंगी।
आगरा चौपाटी के बाद संजय प्लेस में नाइट बाजार विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। संजय प्लेस के ब्लॉकों में रात आठ बजे के बाद शोरूम बंद हो जाते हैं वहां नाइट बाजार विकसित किया जाएगा। वेंडर द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी।
इंदौर की तर्ज पर नाइट बाजार
संजय प्लेस में इंदौर की तर्ज पर नाइट बाजार विकसित किया जा रहा है। यहां लजीज व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। लाइटिंग और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।