चांदनी रात में किए जाने वाले दीदार-ए-ताज पर कड़ी बंदिशें लागू हैं। रात 8:30 से 12:30 बजे तक आधा-आधा घंटे के बैच में एक दिन में अधिकतम 400 सैलानी ही ताज देख पाते हैं। लेकिन अब मेहताब बाग से ताज रात्रि दर्शन का ख्वाब साकार होता नजर आ रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को भेजी थी। इसके आधार पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक डॉ. राकेश तिवारी ने अनुमति प्रदान कर दी है। एएसआइ के आगरा सर्किल ने इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सैलानी चांदनी रात में मेहताब बाग से ताज का दीदार कर सकेंगे। हालांकि इसकी समयावधि व दिन सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही तय होंगे। अधीक्षण पुरातत्वविद एनके पाठक ने बताया कि मेहताब बाग से ताज रात्रि दर्शन को महानिदेशक ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के लिए विभागीय अधिवक्ता को पत्रावली उपलब्ध करा दी गई है।
Leave a comment