wrong number in Eta jail, Jailors transfer
एटा जेल से एक कैदी ने जिले के आला अफसरों को फोन घुमा डाला. कैदी ने कहा कि हैलो मैं एटा जेल से बोल रहा हूं. जेल में सब ठीक नहीं है. फोन आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीआईजी जेल और डीएम समेत तमाम अफसर जेल पहुंच गए.एटा जिला कारागार में हथियार होने की सूचना के चलते अधिकारियों ने रविवार रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. बीते 11 दिन में अब तक तीन मोबाइल फोन जेल में मिल चुके हैं. दो बंदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है. पुलिस महानिदेशक जेल ने कारागार अधीक्षक व जेलर को हटा दिया है. फीरोजाबाद के जेलर शिवकुमार यादव ने आज चार्ज ले लिया. जिलाधिकारी निधि केसरवानी और डीआइजी जेल केदारनाथ कई घंटे जेल में रहे. इस दौरान गुड्डू निवासी कासगंज और बंदी विवेक निवासी नगला रती थाना सिकंदरपुर वैश्य के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुए. जेलर के तबादले के पीछे मुख्यमंत्री के नजदीकी रिश्तेदार सौरभ यादव से विवाद भी बताया जा रहा है. सौरभ को चार दिन पहले जेल स्टाफ की मांग पर बरेली सेंट्रल जेल भेज दिया था.