पटनालीक्स… बिहार पुलिस में किन्नरों की भर्ती। नीतीश सरकार का नया प्रयोग। तीन किन्नर दरोगा बनकर करेंगे अब ड्यूटी।
822 पुरुष, 450 महिला और तीन किन्नर अभ्यर्थी सफल
बिहार सरकार ने किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया है। इसके तहत किन्नरों को पुलिस में नौकरी देने का निर्णय लिया। इसके तहत हुई परीक्षा के तहत मंगलवार को रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 822 पुरुष, 450 महिला और तीन किन्नर सफल हुए हैं।
मानवी, रौनिक और मंझी कुमार को मिली सफलता
तीन सफल होने वाले किन्नर मानवी मधु कश्यप, रौनिक झा और मंझी कुमार हैं। मानवी फीमेल किन्नर और अन्य दो मेल किन्नर हैं। अब यह बिहार पुलिस में दरोगा के रूप में अपनी सेवा देंगे।
सफलता का श्रेय नीतीश सरकार और परिजनों को
पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुई मानवी मधु कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, गुरु रहमान और नीतीश सरकार को दिया है, जिसकी वजह से वह इस मुकाम तक पहुंची। नीतीश सरकार ने किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के तहत पुलिस भर्ती में किन्नरों को शामिल करने का निर्णय लिया था।