1- बजीरपुरा तिराहे (पालीवाल पार्क) से सेंट पीटर्स कालेज की ओर आने वाला यातायात स्कूल बन्द होने से 15 मिनट पूर्व रोक दिया जायेगा यह मार्ग पूरी तरह वन वे रहेगा !
2- बजीरपुरा तिराहे (पालीवाल पार्क) से हरीपर्वत चौराहे की तरफ आने वाला यातायात सूरसदन चौराहे से होकर अपने गंतव्य को भेजा जायेगा !
3- बजीरपुरा तिराहे (पालीवाल पार्क) पर बैरियर डालकर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया जायेगा !
Leave a comment