आगरा में बारिश, कोहरा और शीत लहर से लोग घरों में कैद हैं, सबसे ज्यादा परेशानी सुबह सुबह बच्चों को स्कूल भेजने की है। सर्दी में कोहरा और शीत लहर के बीच बच्चों को स्कूल तक लेकर जाने से लोग बेहाल हैं। आगरा के अलावा अन्य जनपदों में सर्दी को देखते हुए छुटटी की जा चुकी है, लेकिन आगरा में स्कूल खुल रहे थे। डीएम पंकज कुमार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के स्कूलों की 20 से 22 जनवरी तक छुटटी है। इसके बाद शनिवार को सरकारी छुटटी है और अगले दिन रविवार है। इस तरह स्कूल सोमवार को खुलेंगे।
Leave a comment