Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ No smoking day: Cigarette and beedi addiction is reducing among youth, hookah is spoiling health, use of alcohol and tobacco instead of water
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

No smoking day: Cigarette and beedi addiction is reducing among youth, hookah is spoiling health, use of alcohol and tobacco instead of water

आगरालीक्स…युवाओं में सिगरेट-बीड़ी की लत कम। हुक्का बिगाड़ रहा है सेहत। हुक्के में पानी की जगह वाइन के साथ तंबाकू सबसे ज्यादा खतरनाक।

नशे के लिए अपनाए जाते हैं नये-नये हथकंडे

आज ध्रूमपान निषेध दिवस है। तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। सिगरेट-बीड़ी, गुटखा, खैनी समेत विभिन्न तरीकों से तंबाकू का सेवन किया जाता है। सरकार तंबाकू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिगरेट, गुटखों और तंबाकू के पाउचों पर तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिखा होता है लेकिन ध्रूमपान करने वालों पर इसका कोई असर नहीं होता है। वह नशे के अन्य साधन ढूंढ लेते हैं।

महंगी सिगरेटों से लोगों का हो रहा है मोह भंग

सिगरेट-बीड़ी का प्रचलन काफी समय से कम हुआ है। इसका कारण सिगरेट के दामों में तेजी भी है। सबसे सस्ते ब्रांड की एक सिगरेट भी कम से कम पांच रुपये की होती है, जबकि कुछ बड़े ब्रांड की एक सिगरेट की कीमत ही 30 से 35 रुपये होती है।

महंगी सिगरेट भी कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही

सिगरेट भी शहर के कुछ प्रमुख स्थानों संजय प्लेस, सदर बाजार, कारगिल पेट्रोल पंप आदि के आसपास ही मिलती हैं। सिगरेट की लत महंगाई के कारण कुछ कम हुई है। बीड़ी का बंडल भी दस रुपये से कम का नहीं होता है। लेकिन इसका सेवन कम होता है।

हुक्के की मांग में इजाफा, दो सुट्टे में हो जाता है नशा

हुक्के की मांग युवाओं में कुछ ज्यादा बढ़ी है। हुक्का बारों पर प्रतिबंध होने के कारण हुक्का चोरी-छिपे ही पीया जाता है।

हुक्के में पानी की जगह वाइन और कोल्ड ड्रिंक्स

युवा नशे के लिए हुक्के में पानी की जगह शराब का इस्तेमाल करते हैं और फिर तंबाकू के साथ उसका धूंए का सेवन करते हैं तो नशा तेज और ज्यादा समय तक रहता है। कुछ युवा इसमें कोल्ड ड्रिंक्स का भी इस्तेमाल करते हैं।

शादी समारोह में खुशबू वाले हुक्के भी

शादी-या अन्य समारोह में भी हुक्का चलता है लेकिन इसमें सिर्फ शौकिया तौर पर ही खुशबू मिले पानी और धुएं का प्रयोग होता है। इस तरह के हुक्के चलन में हैं फिर भी सामाजिक रूप से हेय की दृष्टि से देखे जाते हैं। हालांकि किराए पर प्रति हुक्का एक हजार रुपये का होता है, जिसमें सामान के साथ एक व्यक्ति हुक्के के साथ रहता है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Agra-Aligarh Green Field Expressway work start from May 2025#Agra

आगरालीक्स… आगरा से अलीगढ़ के बीच 1620 करोड़ से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस, आगरा...

बिगलीक्स

Agra News Video : Agra-Ahemdabad Flight Timing, 66 passengers travel to Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News ..(वीडियो).. आगरा से अहमादाबाद के लिए पहले दिन की...

बिगलीक्स

Agra News: All schools will open in Agra from Wednesday, 15th January 2025…#agra

आगरालीक्स….आगरा में कल से खुलेंगे सभी स्कूल. प्रशासन की तरफ से नहीं...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: IMD expressed the possibility of rain for two days in Agra

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन भरी...