Non Bailable Warrant against Nalanda Builders director in Agra #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 27th August) आगरा में नालंदा बिल्डर के निदेशक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निखिल गार्डन निवासी संजय मुदगल ने कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाए थे कि सात साल पहले नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स से फ्लैट के लिए बात की थी। उन्हें नालंदा टावर ककरेठा में फ्लैट दिखाया और 30 लाख रुपये ले लिए। फ्लैट का एलाटमेंट लैटर भी दे दिया और कहा कि 18 महीने में फ्लैट न देने पर रकम वापस कर देंगे। निर्धारित अवधि में फ्लैट वापस न मिलने पर अपनी रकम वापस मांगी तो टालमटोल करने लगा। बिल्डर ने 20 लाख रुपये का पोस्ट डेटेट चेक दे दिया था, रकम वापस न मिलने पर बैंक में चेक लगाया तो वह डिसआर्नर हो गया।
गैर जमानती वारंट जारी
इस मामले में कोर्ट में नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के निदेशक शरद भदौरिया कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।