Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Notice issue to 100 house owner for Dengue mosquito Aedes aegypti Larva, Two case of Dengue #agranews
आगरालीक्स .(Agra News 2nd September)..आगरा में लोगों के कूलर, गमलों में मिला डेंगू के मच्छर का लार्वा, दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि, कूलर में लार्वा मिलने पर 100 लोगों को नोटिस।
आगरा में डेंगू के केस आने लगे हैं, इसके साथ ही पॉश कालोनियों से लेकर कार्यालयों में डेंगू मच्छर एडीज एजिप्टी के लार्वा मिल रहे हैं। इससे डेंगू फैलने का खतरा बढता जा रहा है। नगर निगम की टीम ने बुधवार को जयपुर हाउस, कमला नगर, खंदारी, दिल्ली गेट सहित कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया। यहां कूलर और घर में जमा स्वच्छ पानी में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं, इन्हें नोटिस दिया गया है। इसके बाद दोबारा निरीक्षण में लार्वा मिलते हैं तो चालान किया जाएगा।
डेंगू के दो मरीज, संदिग्ध मरीजों की बढ रही संख्या
एसएन मेडिकल कालेज के साथ ही निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एसएन में भर्ती 12 साल के बालक और बाह निवासी एक मरीज में डेंगू की पुष्टि की है। जबकि सरकारी और निजी अस्पतालों में दो दर्जन संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, इनकी जांच कराई गई है।
बुखार, उल्टी, सिर दर्द और शरीर पर चकत्ते
डेंगू में तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी और सिर दर्द की समस्या होती है। आंखों के आस पास तेज दर्द होता है, इसके साथ ही शरीर पर चकत्ते पडने लगते हैं। वायरल संक्रमण में भी बुखार आता है। मलेरिया में एक दिन छोडकर बुखार आ सकता है।