Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Now ADA will have to pass the online map within 15 days#agranews
आगरालीक्स…(1 September 2021 Agra News) अब एडीए को 15 दिन में ही आनलाइन नक्शा पास करना होगा. प्रमुख सचिव आवास ने जारी किए निर्देश
नहीं करना होगा 30 दिन का इंतजार
विकास प्राधिकरणों में ऑनलाइन नक्शा पास कराने के लिए अब 30 दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने ऑनलाइन नक्शा पास करने की अवधि को घटाकर 15 दिन कर दिया है। अब किसी भी व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन नक्शा जमा करने पर प्राधिकरणों को उसे 15 दिन के भीतर पास करना जरूरी होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव आवास ने सभी विकास प्राधिकरणों के लिए आदेश जारी कर दिया है।
नई व्यवस्था के मुताबिक अवर अभियंता को अब अधिकतम तीन दिन में नक्शा पास करने की संस्तुति करके उच्च स्तर पर भेजना होगा। सहायक नगर नियोजक और सहायक अभियंता को एक दिन में ही प्रस्ताव पर संस्तुति देकर फाइल अग्रसारित करना होगा। इसके बाद नगर नियोजक, अधिशासी अभियंता भी एक दिन में फाइल को अग्रसारित करेंगे। जबकि मुख्य नगर नियोजक दो दिन में, सचिव व अपर सचिव अधिकतम तीन दिन में नक्शा अग्रसारित करेंगे।