Now Corona testing has done more than 7 lakh people in Agra# agranews
आगरालीक्स…आगरा में 7 लाख लोगों से ज्यादा की हो चुकी है कोरोना जांच. हर दिन कुल जांच में से 12 प्रतिशत मिल रहे पॉजिटिव. आगरा में इतनी जनसंख्या….
7 लाख से ज्यादा लोगों की हुई है कोरोना जांच
22 अप्रैल 2021 को आगरा प्रशासन द्वारा जारी आंकडों के अनुसार आगरा में अभी तक 7.03 लाख से कुछ अधिक लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो आगरा जनपद में अभी तक 14 प्रतिशत लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जबकि 86 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच नहीं हुई है.
इस समय 4000 से अधिक लोगों की रोजना हो रही कोरोना जांच
आगरा में दैनिक कोरोना जांच से देखा जाए तो आगरा में इस समय औसतन 4000 से 4500 मरीजों की एक दिन में हर रोज जांच हो रही है. 22 अप्रैल 2021 को आगरा प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर 4500 से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई. इनमें से करीब 12 प्रतिशत यानी 546 मरीज इस संक्रमण की चपेट में आए.
50 लाख तक है आगरा की आबादी
बात अगर आगरा जिले में आबादी की हो तो वर्ष 2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 44.19 लाख थी. इनमें से 23 लाख से अधिक पुरुष तो वहीं 20 लाख से अधिक महिलाओं की आबादी है. अब वर्ष 2021 चल रहा है और यह साल भारतीय जनगणना का साल है. ऐसे में दस साल के इस अंतराल में आगरा जिले की कुल आबादी करीब 50 लाख के आसपास ही हो सकती है.