आगरालीक्स…(27 September 2021 Agra News) अब हर भारतीय का आधार कार्ड की तरह यूनीक हैल्थ आईडी बनेगी. देश में तैयार होगा डिजिटल हैल्थ ईको सिस्टम
अब हर भारतीय की आधार कार्ड जैसी यूनीक हैल्थ आईडी बनाई जाएगी, जिससे एक देशव्यापी डिजिटल हैल्थ ईको सिस्टम तैयार किया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम हैल्थ मिशन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया. इस अयोजना का उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाना है. पूर्व में यह योजना नेशनल डिजिटल हैल्थ मिशन (एनडीएचएम) के नाम से चल रही थी. पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त 2020 को इस योजना को अंडमान—निकोबार, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली, दमनदीव, लद्दाख और लक्षद्वीप में शुरू किया था, जिसे अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है.
डिजिटल इंडिया से लोगों की ताकत बढ़ी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान से देश के सामान्य नागरिक की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश के पास 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल यूजर, 80 करोड़ इंटरनेट यूजर और 43 करोड़ जनधन बैंक खाते हैं. ऐसा दुनिया में केवल हमारे देश में ही है. आज राशन से लेकर प्रशासन तक सब डिजिटल हो गया है.