Friday , 18 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Now only 36 Active corona patients in Agra. Decision for reopening Coaching, Schools and Weekend off may be taken soon
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Now only 36 Active corona patients in Agra. Decision for reopening Coaching, Schools and Weekend off may be taken soon

आगरालीक्स….(14 July 2021 Agra News) आगरा में अब केवल 36 कोरोना मरीज. कोचिंग, स्कूल और शनिवार—रविवार बंदी पर निर्णय इसी सप्ताह. पढ़ें बुधवार को कितने मिले पॉजिटिव

बुधवार को 1 कोरोना मरीज मिला
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. इसके अलावा ठीक होने वाले मरीज भी बढ़ रहे हैं जिसके कारण अब आगरा में सक्रिय मरीजों की लगातार कम हो रही है. बुधवार को आगरा में केवल 1 कोरोना पॉजिटिव मिला जबकि बीते 24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. आगरा के प्रशासन ने बुधवार शाम को जारी किए अपने कोरोना अपडेट में बताया कि आगरा में बीते 24 घंटें में 7650 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से केवल एक कोरोना मरीज पॉजिटिव मिला. आगरा में इस समय केवल 36 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है.

आगरा में अब ये है स्थिति
बता दें कि आगरा में अब तक 25718 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिसमें से 25227 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. आगरा में अब तक 455 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रिकवरी प्रतिशत लगातार बेहतर हो रहा है और आगरा में इस समय 98.09 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि आगरा में अब तक 1283450 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.

कोचिंग, स्कूल और दो दिन की बंदी पर निर्णय इसी सप्ताह
इधर प्रदेश में लगातार कोरोना केस कम होने के कारण आगरा सहित पूरे प्रदेश में इसी सप्ता​ह कोचिंग्स, स्कूल को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. बता दें कि देश के कई राज्यों में कोचिंग्स और स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जा चुका है. अब उत्तर प्रदेश में भी इसके अनुसार फिलहाल कोचिंग्स और डिग्री कॉलेज खोल दिए जाएंगे. इसके बाद कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई स्कूल में शुरू की जा सकती है. बाद में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगामी शुक्रवार को होने वाली टीम 9 की बैठक में इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

दो दिन की साप्ताहिक बंदी होगी खत्म
वहीं प्रदेश् सरकार द्वारा इसी सप्ता​ह से आगरा सहित पूरे प्रदेश में लागू शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी समाप्त किए जाने का निर्णय लिए जाने की पूरी संभावना है. आगरा के व्यापारी भी कई दिनों से प्रदेश सरकार से शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी को खत्म् करने की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Deputy CM & other Minister in Agra today, Former CM Akhilesh Yadav tomorrow in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!