आगरालीक्स….(14 July 2021 Agra News) आगरा में अब केवल 36 कोरोना मरीज. कोचिंग, स्कूल और शनिवार—रविवार बंदी पर निर्णय इसी सप्ताह. पढ़ें बुधवार को कितने मिले पॉजिटिव
बुधवार को 1 कोरोना मरीज मिला
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. इसके अलावा ठीक होने वाले मरीज भी बढ़ रहे हैं जिसके कारण अब आगरा में सक्रिय मरीजों की लगातार कम हो रही है. बुधवार को आगरा में केवल 1 कोरोना पॉजिटिव मिला जबकि बीते 24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. आगरा के प्रशासन ने बुधवार शाम को जारी किए अपने कोरोना अपडेट में बताया कि आगरा में बीते 24 घंटें में 7650 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से केवल एक कोरोना मरीज पॉजिटिव मिला. आगरा में इस समय केवल 36 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है.
आगरा में अब ये है स्थिति
बता दें कि आगरा में अब तक 25718 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिसमें से 25227 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. आगरा में अब तक 455 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रिकवरी प्रतिशत लगातार बेहतर हो रहा है और आगरा में इस समय 98.09 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि आगरा में अब तक 1283450 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
कोचिंग, स्कूल और दो दिन की बंदी पर निर्णय इसी सप्ताह
इधर प्रदेश में लगातार कोरोना केस कम होने के कारण आगरा सहित पूरे प्रदेश में इसी सप्ताह कोचिंग्स, स्कूल को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. बता दें कि देश के कई राज्यों में कोचिंग्स और स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जा चुका है. अब उत्तर प्रदेश में भी इसके अनुसार फिलहाल कोचिंग्स और डिग्री कॉलेज खोल दिए जाएंगे. इसके बाद कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई स्कूल में शुरू की जा सकती है. बाद में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगामी शुक्रवार को होने वाली टीम 9 की बैठक में इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

दो दिन की साप्ताहिक बंदी होगी खत्म
वहीं प्रदेश् सरकार द्वारा इसी सप्ताह से आगरा सहित पूरे प्रदेश में लागू शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी समाप्त किए जाने का निर्णय लिए जाने की पूरी संभावना है. आगरा के व्यापारी भी कई दिनों से प्रदेश सरकार से शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी को खत्म् करने की मांग कर रहे हैं.