Now the railway is also being built oxygen plant in Agra. The plant will be ready in 3 weeks#agranews
आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में अब रेलवे भी बनवा रहा आक्सीजन प्लांट. तीन सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा प्लांट. ऐसे बनेगी आक्सीजन
आगरा कैंट पर बन रहा प्लांट
कोरोना काल में हजारों लोगों को आक्सीजन की समस्या से जूझते हुए देखा गया. कई लोगों की जान चली गई. रेलवे ने भी अपने कई अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना की दूसरी लहर में खोया है. लेकिन अब रेलवे आक्सीजन की इसी समस्या को लेकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आक्सीजन प्लांट लगा रहा है. इसकी शुरुआत कर दी गई है.
भूमि पूजन हुआ
आगरा रेल मंडल की ओर से आगरा कैंट रेलवे अस्पताल में प्लांट लगाने की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने की. रेलवे अस्पताल में अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद इस प्लांट की नीव रखी गई. सुशील कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इस प्लांट की क्षमता 250 लीटर प्रति मिनट है. प्लांट पर हवा के माध्यक से आक्सीजन बनाई जाएगी. उम्मीद है कि आने वाले तीन सप्ताह में यह ऑक्सीजन प्लांट बंद कर तैयार हो जाएगा.