Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
NSUI and Samajwadi Chhatra Sabha demanded to hold student union elections
आगरालीक्स…आगरा में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग तेज. एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध प्रदर्शन.
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मंाग अब तेज होने लगी है. सोमवार को एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह का घेराव किया और छात्र परिषद के गठन का निर्णय वापस लिए जाने की मांग की. बता दें कि वर्ष 2017 के बाद विवि में छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं. कुलसचिव का कहना है कि वार्ता करने के बाद छात्र संघ चुनाव कराए जाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
इधर आंदोलनरत छात्र नेताओं का कहना है कि विवि में छात्रों के सामने कई तरह की समस्याएं होती हैं लेकिन 2017 से विवि में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं जो सही नहीं हैं. इसकी को लेकर सपा छात्र सभा और एनएसयूआई जैसे छात्र संगठन एक बार फिर से चुनाव करोन की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 2017 में हुए आखिरी बार के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ के चुनावों में जीत दर्ज की थी.